[500+] Funny Quotes in Hindi | हिंदी में मजेदार उद्धरण (2025)
If you are looking for Funny Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ हिंदी में मजेदार उद्धरण Also, Funny Thoughts, Jokes Quotes, Funny Quotes For Girl, Funny Quotes For Boy, Funny Quotes for Friends, Best Amusing Quotes, Funny Quotes on Life, Hilarious Quotes, Most Funny Status, Funny Captions, Top Funny Shayari, Funny Attitude Status, Funny Quotes for Instagram, Funny Love Quotes, Funny Quotes for Whatsapp in Hindi.
अगर आप हिंदी में मजेदार उद्धरण ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक हिंदी में मज़ाक भी है, मजेदार विचार, चुटकुले उद्धरण, लड़की के लिए मजेदार उद्धरण, लड़के के लिए मजेदार उद्धरण, मजेदार उद्धरण दोस्तों के लिए, सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक उद्धरण, जीवन पर मजेदार उद्धरण, प्रफुल्लित करने वाले उद्धरण, सबसे मजेदार स्थिति, मजेदार कैप्शन, शीर्ष मजेदार शायरी, मजेदार रवैया स्थिति, इंस्टाग्राम के लिए मजेदार उद्धरण, मजेदार प्रेम उद्धरण, हिंदी में व्हाट्सएप के लिए मजेदार उद्धरण।

Funny Quotes in Hindi
Funny Quotes in Hindi
किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे।
फायर को आग कहते हैं,
कोबरा को नाग कहते हैं,
गार्डन को बाग कहते हैं
और एग्जाम के समय जो काम ना करें,
उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं।
चाहे जितना मेहंगा earphone लगा लो ….
सबसे पहले एक कान का खराब होना ही है।
अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा,
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा..!!
कहते हैं….लाइफ में खोना आसान है…और पाना मुश्किल,
मगर वज़न का इस लाइन से कोई मतलब नहीं।
Funny Thoughts in Hindi
कोई मुझे बताएगा एक दोस्त बहुत दिनों से रूठा है,
उसे मनाने के लिए किस कंपनी की चप्पल ठीक रहेगी।
पढ़ाई से डर नहीं लगता साहब,
रिजल्ट से लगता है,
पापा मारते बहुत बुरा है।
फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
जब माँ मोबाइल रखने को कहे तो रख देना चाहिए,
क्योंकि माँ के पैरों में जन्नत के अलावा चप्पल भी होती है।
हसबेंड ने ऑफिस में बैठे बैठे
फेसबुक पर पोस्ट किया
पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया
धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में
वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में।
पहले लोग बातों के जरिए एक दूसरे को ताना मारते थे,
अब सुविचार और स्टेटस के जरिए ही यह काम निपटा लेते हैं।
Jokes Quotes in Hindi
अर्ज किया है,
इश्क करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
अगर फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो।
चुनाव दो चरणों में होंगे,
पहले वह आपके चरणों में होंगे,
फिर आप उनके चरणों में होंगे।
मैं क्यों दुआ करु कि किसी को मेरी उम्र लग जाए,
हो सकता है आज मेरा आखिरी दिन हो,
और उसकी वाट लग जाए।
यमराज बोले तुम कहाँ जाना चाहते हो
स्वर्ग में या नर्क में,
आदमी ने बोला प्रभु
पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो
मैं कहीं भी रह लूगाँ ।
अर्ज किया है,
जिस सिद्धांत से मैंने किताब उठाने की कोशिश की है,
एक एक लफ्ज़ ने मुझे सुलाने की साजिश की है।
Funny Quotes in Hindi For Girl
अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा
पत्नी के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिये
या तो कार नई है या फिर पत्नी !
हमने फेसबुक को घंटों दिए
और बदले में फेसबुक ने हमें घंटा दिया
अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें मना लेना चाहिए
क्योंकि वो तुम्हारे सारे राज़ जानते हैं
मैं वो बुरी चीज हूं
जो अक्सर अच्छे लोगों के साथ होती है
शादी बिजली के छप्पर की तरह होती हैं,
सही जुड़ जाए तो रोशनी, नहीं तो सारी जिंदगी झटके ही झटक
Funny Quotes in Hindi For Boy
सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये
आज ऑर्डर आया है, उसी की शादी में बजाने के लिये
रोक दो मेरे जनाजे को मुझमें जान आ रही है
आगे से दाए ले लो सिगरेट की दुकान आ रही है
हमारे हिस्से के इश्क़ को कुछ यू बाट कर चले गये
मिल गया उसे दूसरा तो हमारा चुतिया काट कर चले गये
जब पाप का घड़ा भर जाए तो
घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना चाहिए
क्योंकि हम सुधरने वाले तो हैं नहीं
एक सफल व्यक्ति वही है जो बीवी के खर्चे से ज़्यादा कमा सकें
और एक सफल औरत वही है जो ऐसे व्यक्ति की खोज कर सकें !!
Funny Quotes for Friends
सब लोग दिल के बुरे नहीं होते,
कुछ लोग का दिमाग भी खराब होता है।
एक टीचर ने बच्चे से पूछा –
स्कूल का मतलब क्या होता है ??
बहुत ही शानदार जवाब देते हुए बच्चे ने कहा
स्कूल वो जगह है,
जहां पर हमारे बाप से पैसा वसूला जाता है
और हमें कूटा जाता है।
चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,
अच्छे कपड़े पहने,
पर लड़कियाँ पटेगी उन्ही से,
जो पाईनेप्पल जैसी hair style
और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं।
ना जाने कौन-कौन से विटामिन है मोबाइल में,
एक दिन यूज नहीं करो तो
सारा दिन कमजोरी सी महसूस होती है।
Best Amusing Quotes
जुबान तो सबके पास होती है कोई बात करता है और कोई बकवास।
सब कहते हैं रात गयी बात गयी लेकिन ये बात जाती कहाँ है।
गर्मी का ये आलम है की …कूलर या ऐसी वाले कमरे से दूसरे कमरे में जाते हैं तो लगता है शिमला से राजस्थान आ गए।
ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं,
दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं
और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं।
कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है …की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है।
Funny Quotes on Life in Hindi
मैं वो इंसान हूँ जिसे किसी कोई कॉल नहीं करता..
फिर भी मेरा फ़ोन साइलेंट पे रहता है।
जोड़ियां आसमान में बनती हैं और मेरा प्यार आसमान में ही रह गया।
हर साल त्योहार की छुट्टिया होती हैं
पहली बार छुट्टियों में त्योहार आया है।
आजकल की पीढ़ी हिस्ट्री बनाने से ज्यादा.. हिस्ट्री डिलीट करने में ज़्यदा विशवास रखती है।
रात को फ़ोन की 0% ब्राइटनेस भी इतनी तेज़ लगती है..!
जैसे फ़ोन में से सूरज निकल रहा हो।
Hilarious Quotes in Hindi
हम तो इतने मासूम हैं की phone की सेटिंग के अलावा हमें कोई और सेटिंग करनी ही नहीं आती।
गालिया देने से इतनी लडाई नहीं होती हैं जितनी लास्ट सीन देख कर होती है।
मुझे मेरी नींद और मेरी नींद को मुझसे बहुत प्यार है
लेकिन घरवाले साथ रहने ही नहीं दे
ये लोग जो बोलते हैं ‘आई लव क्राइंग इन दी रेन बिकॉज़ नो वन कैन सी माय टीयर्स’
ऐसे लोग स्विमिंग पूल में क्या करते होंगे।
कुछ लोग Whatsapp पर status ऐसे लगाते हैं
जैसे उनकी ड्यूटी लगायी हो की अगर रोज़ स्टेटस नहीं लगाया तो जुर्माना भरना पड़ेगा।
Most Funny Status in Hindi
पति: आज बाहर खाना खायेंगे
पत्नि: ठीक है मैं बस दो मिनट में तैयार होकर आती हूं
पति: ठीक है मैं बाहर
चटाई बिछाता हूं.
सच्चा दोस्त 2 ही
बाते बताता है
अंडा nonveg नही होता और
बीयर दारू नही होती.!
गुस्से में उसी का नंबर
डिलीट करना चाहिए
जिसका नंबर याद हो वरना बाद में
बहुत तकलीफ होती है
She – मेरे घरवाले सरकारी नौकरी
के बिना नहीं मानेंगे
Me: अरे अगर लग गई ना
तो मेरे घरवाले नही मानेंगे
इतिहास गवाह है कि जो लोग
“अच्छा चल बाद मे बात करता हूं”
कह कर फोन काटते हैं
उनका बाद कभी नही आता
Funny Captions in Hindi
Teacher- तुम क्लास में 30 Min लेट क्यू आये हो?
Student- सर मैं आपकी क्लास के लिए लेट नहीं, next क्लास के लिए आज जल्दी आ गया हूं।
“मंदी की इन्तेहा”
एक रेस्टोरेंट के बाहर लगा बोर्ड- मेहरबानी करके अन्दर ‘पधारिये’…
वरना आप और हम दोनों भूखे रह जायेंगे.
जब कोई इतना खास बन जाएं उसके बारें में सोचना एहसास बन जाएं,
तो मांग लेना खुद से उसे ज़िंदगी भर के लिए इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाएं।
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।
Top Funny Shayari
जब एक बिजली के तार को
दूसरे बिजली के तार से प्यार हो जाता है
तो उसे Current affairs
कहते हैं.!😂😂
लोग कहते हैं इश्क़ बुरी चीज है
बर्बाद कर देती है..
तो नफ़रत कौनसा
बैंक मैनेजर बना देती है।
सरकारी नौकरी
के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।
शर्म और लाज यदि
स्त्रियों का गहना है तो
क्या गाली और बेशर्मी पुरुषों की
शेरवानी मानी जाएगी।
प्यार और मौत से डरता कौन है
प्यार तो हो जाता है इसे करता कौन है
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान
पर पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है
Funny Attitude Status in Hindi
बीबी को पैसे और पकिस्तान को सबूत
जितने भी दो कम लगते हैं.
जो पति अपनी बीवी से डरते हैं
वो स्वर्ग में जाते हैं
और जो नहीं डरते
उनके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है
लडको को जब सच्चा प्यार होता हैं
तभी लड़की बोलती है ये DP मेरी नही हैं
वो कैसे दिवाली मनाएँ यारों
जिसकी फूलझड़ी खफा हो
ए खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क करता,
अब कैसे पता करूँ कौनसी वाली याद कर रही है
Funny Quotes in Hindi for Instagram
मैने उसका फ़ोन नंबर ले लिया ये मेरा टैलेंट था..
लेकिन वो नंबर लग नहीं रहा वो उसका टैलेंट है।
माना शकल देखने लायक नहीं है तुम्हारी…
इसका मतलब ये तो नहीं की तुम प्रोफाइल लॉक करके बैठ जाओगे।
उपरवाले ने दुनिया गोल बनायीं थी..
हम लोगों की वजह से गोलमाल हो गयी।
माँ: चाय बना रही हूँ उठ जा।
मैं: तो मैं कोनसा बर्तन में सोया हूँ।
फ्लाइंग चप्पल रिसिविड़!!
लड़के वाले: लड़की की कोई खासियत?
लड़की वाले: जब भी कुछ टाइप करती है टक-टक की आवाज़ नहीं आने देती।
Funny Love Quotes in Hindi
इस कदर उधार लेके खाया है, साहब… कि दुकानदार भी हमारी ज़िंदगी की दुआ करते हैं…
पूरा भारत देश भ्रष्टाचार के खिलाफ है, तो सा** भ्रष्टाचार करता कौन है?
Funny Quotes in Hindi for Whatsapp
बिस्तर पर पड़े रिमोट को,
अपने पाँव से खींच कर पास लाने का,
अपना ही मज़ा है..!!
हे भगवान्!
मुझे बस उतने पैसे देदो
जितने मेरे रिश्तेदार मेरे पास समझते हैं..!!
शादियों का सीजन चल रहा है..
अब नौकरियों वाले आएँगे और दूसरों की GF ले जाएंगे
माँ मैं मरने जा रहा हूँ,
माँ : 8 बजे से पहले आ जाइओ..!!
पहले आते हैं खिलाड़ी,
फिर आते हैं बहुत बड़े खिलाड़ी,
फिर आते हैं अपने Birthday Messages को Story पर लगाने वाले..!!
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Funny Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about हिंदी में मजेदार उद्धरण in the comments section below!
- [500+] Happy Holi Wishes in Hindi | होली की शुभकामनाएं हिंदी में (2025)
- [500+] Maa Shayari in Hindi | माँ शायरी हिंदी में (2025)
- [500+] Barish Shayari in Hindi | हिंदी में बरिश शायरी (2025)
- [500+] Gussa Shayari in Hindi | गुसा शायरी हिंदी में (2025)
- [500+] One Line Shayari in Hindi | हिंदी में एक लाइन शायरी (2025)
- [500+] Instagram Attitude Shayari | इंस्टाग्राम रवैया शायरी (2025)