[500+] Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिंदी में (2023)
Posted on March 17, 2023 at 6:23 pm
If you are looking for Dard Bhari Shayari in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ दर्द भरी शायरी हिंदी में Also, Latest Dard Bhari Shayari 2022, Dard Shayari, Gum Bhari Shayari, Dukh Bhari Shayari , Dard Bhari Shayari Status, Love Dard Shayari, Dard Shayari for Girlfriend, Bewafa Dard Bhari Shayari, Best Dard Bhari Shayari for Girl, Best Dard Bhari Shayari for Boy, Facebook Dard Bhari Shayari, Painful Shayari, Dard Bhari Shayari for WhatsApp in Hindi.
अगर आप दर्द भरी शायरी हिंदी में खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं, इस पोस्ट में हमारे पास 500+ से अधिक दर्द भरी शायरी हिंदी में भी है, नवीनतम दर्द भरी शायरी 2022, दर्द शायरी, गुम भारी शायरी, दुख भरी शायरी , दर्द भरी शायरी स्टेटस, लव दर्द शायरी, गर्लफ्रेंड के लिए दर्द शायरी, बेवफा दर्द भरी शायरी, लड़की के लिए बेस्ट दर्द भरी शायरी, लड़के के लिए बेस्ट दर्द भरी शायरी, फेसबुक दर्द भरी शायरी, दर्द भरी शायरी, हिंदी में व्हाट्सएप के लिए दर्द भरी शायरी।
Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिंदी में
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया!
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों,
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज़ न आये मुझे आजमाने से.
कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा तुम्हारी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते.
Latest Dard Bhari Shayari 2022 | नवीनतम दर्द भरी शायरी 2022
रह रह के मुझे इतना रुलाते क्यूँ हो,
याद कर नही सकते तो याद आते क्यूँ हो..!!
मत पूछा करो रात भर जागने की वजह हटें,
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं होते..!!
थोडा सा इंतज़ार ही कर लेते,
मेरे दिन बुरे थे मैं नहीं..!!
मुझे समझने का दौर कभी क्यूँ नही होता मुझसा मजबूर कभी तू क्यूँ नहीं होता,
क्या फ़र्क़ है तेरी वफ़ा और मेरी वफ़ा में मुझे बेहिसाब हो तुझे दर्द क्यूँ नहीं होता..!!
बहुत आसाँ है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,
कितना मुश्किल है जीना, ये हमसे पूछ लेना..!!
Dard Shayari in Hindi | दर्द शायरी हिंदी में
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे.
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.
ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.
मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं.
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है.
Gum Bhari Shayari in Hindi | गोंद भरी शायरी हिंदी में
न कर तो इतनी कोशिश मेरे दर्द को समझने की
तो पहले इश्क़ कर फिर चोट खा फिर लिख मेरे दर्द को सुनने की
दाद देते है हम तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के हुनर को
जिस ने भी सिखाया है वो उद्ताद कमाल का होगा
मेरी मोहब्बातें भी अजीब थी मेरा फैज़ भी था कमाल पर
कभी सब कुछ मिला बिना तलब के तो कभी कुछ ना मिला सवाल पर
आखिर गिरते हुवे ासों ने मुझ से पूछ ही लिया
निकाल दिया न मुझे उस के लिए जीसस के लिए तो कुछ भी नहीं
Dukh Bhari Shayari | दुख भरी शायरी
हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया गम है कि,
मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया..!!
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते है,
जनाजे को कितना भी सवार लो उसमे रूह नही आती..!!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं,
आँसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है..!!
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है..!!
उसके न होने से कुछ नही बदला मुझ मे,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है..!!
Dard Bhari Shayari Status | दर्द भरी शायरी स्थिति
कभी कभी करते हैं जिंदगी की तमन्ना
कभी मौत का इंतजार करते हैं,
वो हमसे क्यों दूर हैं पता नही, जिन्हें हम
जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं..
छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही!!
जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।
तू मेरे बिना ही खुश है
तो शिकायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी!
लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते
Love Dard Shayari | प्यार दर्द शायरी
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,
ना कोई खुशी है ना गम का शोर,
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,
अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और.
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते.
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,
मेरी खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए.
एक कहानी थी जो दिल पर लिखी रह गई,
ये नजर बस उसे ही देखती रह गई,
वो आंखो के सामने किसी और के हो गए,
हमारी मोहब्बत फिर एक बार अधूरी रह गई.
Dard Shayari in Hindi for Girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए दर्द शायरी हिंदी में
आप से दूर हो कर हम जाएगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखों के आंसू हम छुपाएगे कहा।
जब चलना नहीं आता था,
तब गिरने नहीं देते थे लोग,
जब से संभाला है खुद को,
कदम कदम पर गिराने की सोचते है लोग।
मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफसोस हो जाए,
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,
के आप हमसे लिपटकर रोए और हम खामोश हो जाए।
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
Bewafa Dard Bhari Shayari | बेवफा दर्द भरी शायरी
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।
हम बहुत हंसते थे,
जिंदगी ने आज रोना सीखा दिया,,
सबके साथ बैठना अच्छा लगता था,
आज अकेले रहना सीखा दिया,,
बात करने का शौक तो बहुत था, पर
जिंदगी ने आज चुप रहना सीखा दिया,,,
ना कोई मंजिल है ना
कोई किनारा है,
ना हम किसी के ना कोई
हमारा है..!!
मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की लकीरें देखकर
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी।।
Best Dard Bhari Shayari for Girl | लड़की के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द भरी शायरी
ग़म के दरिया से मिलकर बना है यह सागर,
तुम क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो,
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा,
तुम क्यों ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।
हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं…
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..
गुनाह मालूम नही…!!!
पर सजा लाज़वाब मिली है..!!!
किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला,
किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला,
करके इश्क़ कोई ना बच सका,
जो बच गया उसे तन्हाई ने मार डाला।
Best Dard Bhari Shayari for Boy | लड़के के लिए बेस्ट दर्द भरी शायरी
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं की कुछ ख़्वाब
अधूरे हैं वरना जीना मुझे भी आता है।
प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !
सारे जमाने में बंट गया ‘वक्त उनका’
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए.!
सोचा था हर दर्द बताएंगे
तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नही पूछा कि
तुम खामोश क्यों हो…
नही कोई इस जहां में मुझे समझने वाला
एक आस थी तुझे वो भी टूट गई…
Facebook Dard Bhari Shayari | फेसबुक दर्द भरी शायरी
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता।
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।
बेवफा वक़्त था..?तुम थे..?
या मुकद्दर था मेरा..?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।
आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी,
और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।
Painful Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी हिंदी में
हो जा मेरा के इतनी मोहब्बत दुनंगा तुझे के
लोग भी हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने को
बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया
तड़पता देख कर तरस तुम जाओ गए
हुए तुम अगले बरस तुम भी जाओ गए
ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बात
ज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की
Dard Bhari Shayari for WhatsApp | व्हाट्सएप के लिए दर्द भरी शायरी
उसका मन देखकर मन लगा बैठे
मन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।
तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही..!
सिवाय आख़िरी सांस के..!!
इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए
मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए
समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में,
दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Dard Bhari Shayari in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about दर्द भरी शायरी हिंदी में in the comments section below!
- [500+] Karma Quotes in Hindi | कर्मा उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Time Quotes in Hindi | समय उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Bhagat Singh Quotes in Hindi | भगत सिंह उद्धरण (2023)
- [500+] Osho Quotes in Hindi | ओशो उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महात्मा गांधी उद्धरण (2023)