[500+] Zindagi Quotes in Hindi | ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में (2023)

Posted on March 17, 2023 at 6:04 pm

If you are looking for Zindagi Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में Also, Truth of Life Quotes, Very Sad Zindagi Quotes, Hindi Quotation for Life, Ye Zindagi Quotes, Life Thoughts, Love Zindagi Quotes, Zindagi Sad Quotes, Life Quotes, Real Life Quotes in Hindi.

Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes in Hindi

Zindagi Quotes in Hindi

सबसे आगे निकलने के भाग दौड़ में
हमने कल के लिए आज को खो दिया
आज को पाने के लिए हमने कल को खो दिया
बस ऐसे ही बीत रही है जिंदगी

जिंदगी जीना भी एक कला है,
जिसने यह कला सीख लिया,
वो जिंदगी जीत लिया।

जिंदगी हमें एक ही बार मिलती है,
कुछ छोटा नहीं कुछ बड़ा करके दिखाना है।

जिंदगी है जनाब,
निखरना है तो बिखरना तो पड़ेगा ही।

कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,
यही तो जिंदगी के रंग है,
इसके बिना जिंदगी बे-रंग है।

तुमसे यह किसने कह दिया कि जिंदगी आसान होगी,
यह जिंदगी है जनाब, उलझोगो नहीं तो सुलझोगे कैसे।

जहां पर आप की कदर नहीं होती,
वहां पर ठहरना किसी गुनाह से कम नहीं है।

खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठ
जिसने जिंदगी दी है उसने कुछ अच्छा सोचा ही होगा।

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले हुए धोखे,
अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया।

मूर्ख और समझदार व्यक्ति में बस इतना ही अंतर है,
मूर्ख व्यक्ति दूसरों में बुराई देखता है,
और समझदार व्यक्ति दूसरों में अच्छाई।

Truth of Life Quotes in Hindi

किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.

छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.

आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.

याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.

हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.

माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.

चंद रातों के ख्वाब
उम्र भर की नींद मांगते है.

जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

Very Sad Zindagi Quotes

ज़िन्दगी चलते दौर में मेरे संग इतना बुरा कर गई है,
की मेरे अंदर की सभी अच्छे मर गई है ,

ज़िन्दगी या तो मुझे सुन्न कर दे या फिर मेरी सुन ले।

ज़िन्दगी मुझसे पूछ तो सही की जहाँ तू ले जा रही है वहां मैं जाना चाहता हूँ या नहीं।

सभी के लिए जी कर देख लिए खुद के लिए जिया ही नहीं,
सभी के लिए कर लिया खुद के लिए तो कुछ किया ही नहीं।

ज़िन्दगी अब बस हो गया अब और मत सता,
ज़िन्दगी ज़िंदा हूँ मगर जीने कब देगी ये बता।

अब और क्या भला बात बाकी है,
ना मौत का डर ना ज़िन्दगी से प्यार बाकी है।

उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग इतना संभल के मुस्कुराते है हम।

ये दूकान ज़िन्दगी की है,
यहाँ कुछ भी मिल सकता है
मगर सब कुछ नहीं मिल सकता।

जान्ने वाले ज़िन्दगी में बहुत मिल जाते हैं
समझने वाला ज़िन्दगी में एक नहीं मिलता।

ज़िन्दगी में इतना वक़्त निकल गया,
मगर खुद के लिए ज़िन्दगी में वक़्त नहीं निकाल सका।

Hindi Quotation for Life

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.

सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.

Ye Zindagi Quotes

हर ज़िन्दगी एक कहानी है
यहाँ बस हर कहानी का अंजाम खुशियों से भरा नहीं होता।

ज़िन्दगी में फुर्सत नहीं मिलती ना ये ज़िन्दगी फिर से मिलती है।

ये ज़िन्दगी नहीं समंदर है
साहब किसी को डूबा देती है
तो किसी को तैरना सीखा देती है।

हसाती भी है रुलाती भी है ये ज़िन्दगी,
कभी भी जगा देती है कभी भी हमेशा के लिए सुला भी देती है ये ज़िन्दगी।

ज़रा ध्यान रखिएगा अपना और अपनी ज़िन्दगी का ये तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए इकलौते हो।

ये ज़िन्दगी उनके लिए जियो जो आप पर मरते हैं,
उनके लिए मत जियो जो आपको मार देना चाहते हैं।

ये ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
ये उससे मत पूछिए जो ज़िंदा है,
बल्कि उससे पूछिए जो मरने वाला है।

ये ज़िन्दगी ये संघर्ष सिर्फ उस दिन जा कर रुकेगा,
जिस दिन तुम्हारी साँसे थम जाएगी।

Life Thoughts in Hindi

किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है.

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.

किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो.

Love Zindagi Quotes in Hindi

इस जिंदगी की भागदौड़ से ना जाने कितना परेशान हो गया हूँ
मैं एक मिनट चैन की सास भी ले पा रहा हूँ मैं।

इतने भी दर्द मत दे मुझे जिंदगी,
कुछ पल अपनों के साथ भी हसी-ख़ुशी गुजरने ने दे जिंदगी।

ना जाने जिंदगी मुझे किस मोढ़ पर ले जा रही है,
ख़ुशी काम जख्म ज्यादा दे रही है।

जो लोग अपनी जिंदगी में चुनौतियों से डरते है
सच में वो कामयाबी पाने के हक़दार नहीं होते हैं।

भगवान ने भी क्या जिंदगी दी है मुझे,
सबसे खुसनसीब परिवार की भेट तौफे में दी है मुझे।

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया।

लोग कहते हैं ज़िन्दगी जीने के लिए अपनों की जरुरत होती है.
पर मैं कहता हूँ कि अपनों की नहीं अपनेपन की जरुरत होती है।

ज़िन्दगी से मुझे वैसे तो कोई गिला नहीं है,
बस चाहा था जो मैंने मुझे वो मिला नहीं हैं।

ज़िन्दगी की बस इतनी सी ही सच्चाई है,
सोचो तो खुशी और देखो तो रूश्वाई है।

जिस दिन मैंने देखा ज़िन्दगी की सच्चाई को,
तो जाना मैंने अपने कहने वाले एक पल में पराये हो जाते हैं।

Zindagi Sad Quotes In Hindi

खुद ज़िंदा रह सकूं इसलिए मैंने अपने सपनों को ही मार दिया।

कभी-कभी जब परेशान हो जाता हूँ तो सोचता हूँ
या तो ये ज़िन्दगी ना होती या फिर ये ज़िम्मेदारियाँ ना होती।

कुछ इस तरह गुज़र गई हमारी ज़िन्दगी की दिल ने थककर जुबां से कह दिया कैसी गईगुज़री है ये ज़िन्दगी।

हर वक़्त इस ज़िन्दगी के कटने का इंतज़ार करता रहता हूँ,
क्यूंकि ये ज़िन्दगी अब मुझे काटने को दौड़ती है।

ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत थी ये तो मैंने बचपन में देखी थी इन ज़िम्मेदारियों ने तो जैसे मुझे अँधा बना दिया है।

ज़रा पूछे कोई मेरी ज़िन्दगी से भी क्या ये मुझे चैन से जीने देगी।

इतनी बदसुलूकी भी ना कर ऐ-ज़िन्दगी हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।

ज़िन्दगी नहीं मानो ज़हर हो जैसे क़तरा-क़तरा मुझे रोज़ मार रही है।

मुँह के आगे सब मुझे प्यार बहुत करते हैं
पर ना जाने क्यों सब पीठ पर वार बहुत करते है।

ज़िन्दगी ज़रा धीरे चल तू तो मेरी पहुँच से बहार जा रही है।

Life Quotes in Hindi

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.

अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.

कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.

हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए.

Real Life Quotes in Hindi

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.

रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.

Final Words

Hope you liked this huge collection of 500+ Zindagi Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में in the comments section below!

Recent Posts

    Categories

Love Status
Recent Post
100+ Society Quotes
100+ Health Quotes