[500+] God Quotes in Hindi | भगवान पर अनमोल वचन (2023)
Posted on March 17, 2023 at 5:57 pm
If you are looking for God Quotes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ भगवान पर अनमोल वचन Also, God Message, Positive God Quotes, Life God Quotes, Spiritual God Quotes, Quotes on God, Bhagwan Quotes, God Status, Status On God Trust, God Thoughts, Beautiful God Quotes, God Vachan, Bhakti Quotes, God Motivational Quotes, God Quotes For Whatsapp in Hindi.
God Quotes in Hindi
परमात्मा शब्द नहीं जो तुम्हें पुस्तक में मिलेगा,
परमात्मा मूर्ति नहीं जो तुम्हें मंदिर में मिलेगी,
परमात्मा मनुष्य नहीं जो तुम्हें समाज में मिलेगा,
परमात्मा जीवन है जो तुम्हें अपने भीतर मिलेगा।
मन को निराश न कर
बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर
हर पल साथ है वो मुरली वाला
इस बात का एहसास कर।
भगवान को मंदिर से ज्यादा
मनुष्य का हृदय पसंद है,
क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है,
हृदय में भगवान की।
मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं आपकी पूजा,
भगवान बोले तू खुद भी मुस्कुरा,
औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे,
बस हो गई पूजा।
प्रार्थना शब्दों से नहीं
हृदय से होनी चाहिए,
क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है
जो बोल नहीं सकते।
जिस तरह थोड़ी सी औषधि
भयंकर रोगों को शांत कर देती है,
उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति
बहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है
God Message in Hindi
“मैं हर रोज़ गुनाह करता हूँ, तू हर रोज़ माफ़ करता है,
मैं आदत से मजबूर हूँ, तू रेहमत से मशहूर है.”
“मैंने अंदर दिया और स्वीकार किया कि भगवान भगवान थे.”
“सोने से पहले तुम सब को माफ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हें माफ कर दूँगा.”
“भगवान का कृपा तुझपे हमेसा बरसेगी बस तेरे मन में उनके लिए श्रद्धा होनी चाहिए.”
“प्रकृति एक और पुस्तक है जिसके रचयिता ईश्वर हैं.”
“यदि आप सच की राह पर चल रहे हैं,
तो याद रखिये की ईश्वर सदा आपके साथ है.”
“बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा किसी और पर निर्भर नहीं करता.”
“प्रभु सभी को बोझ देता है तो,
उसे उठाने के लिए कंधे भी.”
“कृपा बनाये रखना, जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,
ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी, बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना.”
“मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ.”
“अपने बुरे समय में भगवान और समय पर विश्वास रखें,
समय कोयले को भी हीरा बना देता है और भगवान रंक को भी राजा.”
Positive God Quotes in Hindi
बस अपने कर्म पर ध्यान दीजिये और कर्म फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिये।
याद रखिये प्रकृति से प्रेम करना ही ईश्वर से प्रेम करने के सामान्य है।
किसी व्यक्ति की मदद कर आप ईश्वर से एक पुण्य कमाने के सहभागी बन जाते हैं।
ईश्वर के आगे हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा,
जो भी होगा वो सिर्फ और सिर्फ आपकी मेहनत से होगा।
हमें स्वर्ग मिलेगा या नर्ग इसका पता हम अपने कर्मो द्वारा आसानी से पता लगा सकते है।
मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती हैं भगवान्
तक क्योकि शब्दों के बोझ से मुक्त होती हैं।
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास।
Life God Quotes in Hindi
किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?
“साईं बाबा” ने जवाब दिया,
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है
सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले
भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को
पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का
नाश करता है
भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना,
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची
बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर मैं भी,
वफा की उम्मीद करते है।
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है
Spiritual God Quotes in Hindi
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता
ना मंदिर में छुपा है,
ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है,
उस दिल में खुदा है
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,
“ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि,
“ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है
ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हूँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ
एक भगवान आपके घर में भी होता है,
जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है
Quotes on God in Hindi
सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता,
अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा,
जो तुम्हारा हो नहीं सकता।
बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर मैं भी,
वफा की उम्मीद करते है,
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है।
कृपा बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,
ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी,
बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना।
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते,
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यव्हार, और हमारे कर्म ही
हमारा भाग्य लिखते हैं।
Bhagwan Quotes in Hindi
भगवान कहते है,
तलाश ना कर मुझे जमीन-ओ-आसमान की गर्दीशो में,
अगर तेरे दिल मे नही हूँ,
तो कही नही हूँ मैं।
शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें,
साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,
आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें,
और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें।
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना
की जिसमें अहंकार ना आये
और दुःख देना तो बस इतना देना
की जिसमे आस्था ना खो जाए।
ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है,
लेकिन हाँ, उनको ढूँढना मत सिर्फ पहचानना।
ईश्वर कहते है,
उदास मत हो मैं तेरे साथ हूँ,
सामने तो नहीं आस – पास हूँ,
पलकों को बंद करो
और दिल से याद करो
कोई और नहीं तेरा विश्वास ही तो हूँ।
God Status in Hindi
भगवान से निराश कभी मत होना
संसार से आशा कभी मत करना
ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले तो उनसे नाराज ना होना
क्यूंकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है
कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम
तो सभी को करना ही पड़ता है
भगवान सिर्फ लकीरें देता है
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवन है
दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो
जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है
Status On God Trust in Hindi
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया
ईश्वर से बेहतर दोस्त कोई हो ही नहीं सकता
बहुत खो चुका हूँ
अब खोने की ताक़त नहीं मुझमे
ऐ खुदा, ये जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दे
भगवान से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग
ध्यान और प्रार्थना हैं इन्हे ज़रूर अपनाये
आलसी लोगो के काम के लिए ही भगवान ने कल का निर्माण किया है
God Thoughts in Hindi
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।
अपने बुरे समय में भगवान
और समय पर विश्वास रखें,
समय कोयले को भी हीरा बना देता है
और भगवान रंक को भी राजा।
मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती है भगवान तक,
क्योंकि वो शब्दों के बोझ से मुक्त होती है।
प्रभु के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है,
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है ।
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।
Beautiful God Quotes in Hindi
रब ने फ़रमाया है ये जहाँ फ़ानी (मिटने वाली) है
मरने के बाद तुम्हारे साथ सिर्फ तुम्हारी नेकियाँ ही जाएँगी
ईश्वर की उपस्थिति हर जगह है
सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए
ईश्वर का कहना है
जब भी तुम अकेले महसूस किया करो
तो मुझे याद कर लिया करो
तुम्हारी तन्हाई दूर हो जाएगी
खुदा अपने बन्दों पर
उसकी झेलने की क्षमता से ज्यादा
उसे आजमाइश में नहीं डालता है
God Vachan in Hindi
शायद मेरे पास सब कुछ नहीं पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है
जिसकी मुझे जरुरत है
मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ
ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है
प्रभु के सामने जो झुकता है
वह सबको अच्छा लगता है
लेकिन जो सबके सामने झुकता है
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है
मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में
हे ईश्वर ! यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है
Bhakti Quotes in Hindi
धर्म के उन व्यापारियों से तो वो दूकानदार अच्छे है
जो गीता, कुरान और बाइबल को एक साथ सजा कर रखते है
ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है
जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं
ईश्वर के दो निवास स्थान हैं
एक बैकुंठ में और दूसरा नम्र और कृतज्ञ हृदय में
आदमी जितना असमर्थ है
भगवान उतना ही समर्थ है
उसकी कृपा अपरम्पार है और
वह हजार हाथों से मदद करता है
God Motivational Quotes in Hindi
कभी – कभी तो हम कहते हैं की कोई हमारे साथ नहीं है,
लेकिन सच तो यह है की
हम ये बात भूल जाते है की हमारे साथ कोई हो या नहीं,
लेकिन ईश्वर हमारे साथ होते है।
ना मंदिर में छुपा है,
ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है,
उस दिल में खुदा है।
कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,
या तो दिल के या तो आँखों के,
कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें,
अगर हालातों से मजबूर ना हो।
God Quotes in Hindi For Whatsapp
भगवान से न डरो तो चलेगा लेकिन कर्मों से जरूर डरना
क्योंकि, किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है
अल्लाह हमारी दुआओं को तब भी समझता है
जब उन्हें कहने के लिए हमारे पास लफ्ज़ नहीं होते हैं
ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पहलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ
फुर्सत नहीं इंसान को घर से मंदिर तक जाने की,
और ख्वाहिशे रखता है श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ God Quotes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about भगवान पर अनमोल वचन in the comments section below!
- [500+] Karma Quotes in Hindi | कर्मा उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Time Quotes in Hindi | समय उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Bhagat Singh Quotes in Hindi | भगत सिंह उद्धरण (2023)
- [500+] Osho Quotes in Hindi | ओशो उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महात्मा गांधी उद्धरण (2023)