[500+] Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi | गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (2023)
Posted on March 17, 2023 at 5:53 pm
If you are looking for Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi then you are landed in right place, in this post we have more than 500+ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं Also, Ganesh Chaturthi Shayari, Ganesh Chaturthi Status, Ganpati Bappa Quotes, Happy Ganesh Chaturthi Shayari, Ganesh Chaturthi Wishes For Family, Ganesh Ji Status, Ganesh Chaturthi ki Hardik Shubhkamnaye, Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi.
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
भक्ति का है नाम गणेशा,
शक्ति का है नाम गणेशा,
खुशियों का है नाम गणेशा,
सुख का हे धाम गणेशा।
ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesh Chaturthi Status in Hindi
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंता मन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
“ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि,
तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
पहला प्यार मतलब मेरी मां ?? और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ?? ।। गणपती बाप्पा मोरया ।।
गणपति बाप्पा आये हैं
साथ खुशहाली लाये हैं,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं….
ढोल- ताशों का जोर है,
भजन में भक्त भाई विभोर हैं,
हर ओर गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।
पूज्यनीय है मिट्टी मेरे देश की,
बनी इसी से प्रतिमा गणेश की।
एक- दो- तीन- चार.. गणपति की जय- जय कार,
पांच- छ:- सात- आठ, गणपति है सबके साथ।
बिगड़ी तेरी बनाएगा, नाम गणपति का,
संकट सभी मिटाएगा,
नाम गणपति का,
हैप्पी गणेश चतुर्थी …
Ganpati Bappa Quotes
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर आशीर्वाद उनका।
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार।
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
एक दो तीन चार
गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ
गणपति है सबके साथ।
सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूँ,
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूँ,
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे,
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूँ।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है गणेशा के द्वार;
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
जय श्री गणेश
Ganesh Chaturthi Wishes For Family
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesh ji Status in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
रंगों की सजावट तो देखो,
मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,
कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,
उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
गणेश जी आपको नूर दें,
खुशियां आपको संपूर्ण दें,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को और
गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें।
Ganesh Chaturthi ki Hardik Shubhkamnaye
गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
शुरुआत करें विनायक के गुणगान से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी और इस तरह सबसे पहले आकर दिलों में बस जाते हैं
हमारे गणपति जी।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
ख़ुशियों की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आएं।
आपके जीवन में आए सुख संपत्ति की बहार,
गणेश जी अपने साथ लाएं
धन- सम्पत्ति अपार, हैप्पी गणेश चतुर्थी …
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दें अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ….
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिंधु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है।
जब भी आते हैं, खुशियां दे जाते हैं,
जब भी आते हैं, आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं,
जब भी आते हैं, सफलता का मार्ग देते हैं,
ऐसे देवों के देव को प्रणाम,
गणपति बप्पा मोरया …
दया करो आशीष दो,
प्रिय गणपति विशाल,
विघ्न हरो मंगल करो,
हे गौरी के लाल।
आप सभी को गणेश चतुर्थी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं …
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes
मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,
हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,
मेरे दोस्त के रूप में आप है गणेश की आशीषों का संकेत।
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला-भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं।
Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
Final Words
Hope you liked this huge collection of 500+ Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi do share with your friends, family and loved ones, please share your thoughts about गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं in the comments section below!
- [500+] Karma Quotes in Hindi | कर्मा उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Time Quotes in Hindi | समय उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Bhagat Singh Quotes in Hindi | भगत सिंह उद्धरण (2023)
- [500+] Osho Quotes in Hindi | ओशो उद्धरण हिंदी में (2023)
- [500+] Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महात्मा गांधी उद्धरण (2023)