17+ Bihari Status | Bihari Status In Hindi | Bihari Attitude Status

By | April 23, 2021

Bihari Status | Bihari Status In Hindi | Bihari Attitude Status तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूलहम बिहारी हैं बेटा ये मत भुल

SKY

तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल
हम बिहारी हैं बेटा ये मत भुल

 

बिहारी राइफल  के ट्रिगर पे नहीँ,

बल्की खुद  के  दम  पर  जीते हैं

 

 

तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है

 

ये टाइटल  नहीं बिहारी की पहचान   है,

एक  भी  आगे  हो जाये तो शेर की दहाड़  है।

Bihari Status

अशोक सा बौद्ध प्रचार हो
नालंदा का शिक्षाकार हो
दिनकर सा शब्दधार हो
यहीं तो अपना बिहार हो

 

बिहारी की यारी और शेर की सवारी,
नसीब वाले को मिलती है

 

दुनिया टाइम के अनुसार चलती हैं,
और बिहारी अपणी ज़िद के अनुसार

 

जन्म मिला जिस मिट्टी पर
उस मिट्टी का आभारी हूँ
स्वर्ग से सुंदर है बिहार मेरा
और मैं गर्वित बिहारी हूँ।

 

साजन  का प्यार  हो, यश जेसा  सा कलाकार  हो

सांति  सा  का स्वभाव  हो, इस प्रकार अपना बिहार हो.

 

ये आवाज नहीं बिहारी की दहाड़ है,
अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है।

 

बिहारी हूँ, शायद आप हमे समझ न सके

पर हम वो हैं जो डूबे सूरज को वापस उगा दे.

 

दुनिया समय  के अनुसार चलती हैं,

और बिहारी अपने हिसाब  चलते हैं

 

अगर पहचानना हो बिहारी को

तो उसे एक छोटी-सी सजा दो

हो जायेगा बेचैन गाँव लौटने को

बस उसे एक छठ-गीत सुना दो ।

 

वो भी कमाल लगती है और मै भी बवाल लगता हूँ और माँ कसम
जब पहनता हूँ, मै गमछा तो बिहार के माटी का सच्चा लाल लगता हूँ |

 

इश्क है ये या कोई रंगदारी है
कुछ भी कहो
बिहारियों की गिरफ्त बड़ी प्यारी है।

 

चीनी है बुरी और गुड़ है बहुत अच्छा,
ना भाये पसीना सला गमछा है मेरा सच्चा।

 

भरी भरी है ये निगाहें तेरी, दिल फिर से चुरा रही है, में तो कोशिश में था
तुझे भूल जाने की, मगर तेरी कुछ बातें मुझे फिर से पागल बना रही है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *